Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का सफल आयोजन इस्कॉन केंद्र प्रमुख एवं प्रभारी ने किया आभार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

अनूपपुर । अनूपपुर की धरती पर पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर एवं ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस्कॉन केंद्र के प्रमुख एवं प्रभारी चैतन्य मनोहर दास एवं प्रशांत पांडे ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा माता की असीम कृपा से सफलता पूर्वक रथ यात्रा महोत्सव 2025 का आयोजन संपन्न हो सका।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन आप सभी भक्तों,सेवकों,प्रशासन,पुलिस,नगरवासी और समर्पित सहयोगियों के प्रेम,परिश्रम और आस्था से संभव हो पाया।आपका समय,सेवा,सहयोग और निष्ठा भगवान जगन्नाथ की सेवा में अद्वितीय रहा।
आपका एक-एक योगदान हमें इस महोत्सव को दिव्य स्वरूप देने में सहायक रहा।आप सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार ,जय जगन्नाथ।


Post a Comment

0 Comments