Ticker

6/recent/ticker-posts

साल श्रीफल भेट कर शिक्षकों व गुरुजनों का मंडल बिजुरी के नेतृत्व में हुआ सम्मान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

बिजुरी-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, मंडल बिजुरी द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। गुरु पूर्णिमा में शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। गुरु पूर्णिमा, जिसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है, शिक्षकों और गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। भाजपा मंडल बिजुरी के मण्डल अध्यक्ष रिविंन्द्र रिंकू शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में, शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र रिंकू शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम, शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक तरीका है, जो छात्रों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में, शिक्षकों को शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए इस अवसर पर, शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष रविंद्र रिंकू शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन महामंत्री कैलाश कोल, डॉ. सुभाशिस सरकार,सचिन पांडे,अनूप तिवारी, संजय यादव सहित समस्त मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे !


Post a Comment

0 Comments