रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
बिरसिंहपुर पाली --- उमरिया जिले के पाली विकासखंड के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के हथपुरा एवंं मालचुआ गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने इन गाँव में कई घरों को तोडते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं रह रहे रहवासियों को जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागना पड़ा।
पाली विकासखंड के आदिवासी ग्राम मालचुआ में सोमवार देर रात करीब चार से पांच जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। इन हाथियों ने खेतों के बाद कई किसानों के कच्चे घरों को निशाना बनाते हुए घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया ।घर में रखे अनाज धान, गेहूं और मक्का को हाथियों ने खाया और जो बचा उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह रात में भाग कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी, फौरन वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुच कर लोगों का साहस बढाया। यह घटना सामान्य वन परिक्षेत्र घुनघुटी की है, जहां दो -तीन पहले से ही हाथियों का झुंड मंडराते देखा जा रहा था । जिसके लिए वन विभाग का अमला बराबर निगरानी करता रहा है । फिर भी आये दिन जिस तरह से वन्य प्राणियों ने हमला वर होकर गाँव में घरो को और मानव को निशाना बना रहे हैं , उससे मानव जीवन संकट मय हो गया है।
घटना की खबर पर वन विभाग के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के परि क्षेत्राधिकारी अर्जून बाजवा, अनुविभागीय अधिकारी वन दिगेंद्र सिंह पूरे अमले के साथ आज हाथियों को वन की ओर खदेड़ दिया गया है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पाली राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की तहकीकात किया ।
वन्य प्राणियों के बढ़ते आतंक को प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी संजीदगी से प्रयास करें, ताकि हर दिन होने वाली वन्य प्राणियों और मानव के व्दंद पर रोक लगाई जा सकें।हाथियों के व्दारा हुए नुकसान के लिए प्रशासन को चाहिए की तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराये ताकि बेघर लोगों को आबाद किया जा सकें।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली अंबिकेश प्रताप सिंह ने प्रभावित गाँव के लोगों को समझाइश दी है की आप लोग कच्चे मकानों में न रहे, पक्के आवासों में निवास करिये, साथ ही वन्य प्राणियों को देखते हुए तत्काल सूचना दे। घटना में प्रभावित लोगों को तत्काल उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया ।
0 Comments