Ticker

6/recent/ticker-posts

कोयलांचल बिजुरी क्षेत्र में सूदखोरी का मकड़जाल

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*पुलिस की चुप्पी से बढ़ रहा गोरखधंधा-*

बिजुरी। कोयलांचल नगरी क्षेत्र बिजुरी में सूदखोरी का धंधा तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिससे आम जनता त्रस्त है। हैरानी की बात यह है कि नगर में फैले इस सूदखोरी के मकड़जाल पर पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण सूदखोरों के हौसले बुलंद हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजुरी और इसके आस-पास के विभिन्न स्थानों पर सूदखोर ऊंची ब्याज दरों पर लोगों को कर्ज देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। जरूरत मंद लोग मजबूरी में इन सूदखोरों से कर्ज लेने को मजबूर हो रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भारी भरकम ब्याज चुकाने के लिए दबाव बनाया जाता है। कई मामलों में तो ब्याज न चुका पाने पर लोगों को प्रताड़ित करने और उनकी संपत्ति हड़पने तक की खबरें सामने आ रही हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजुरी पुलिस को इस अवैध धंधे की पूरी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद वे कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस की इस कथित 'चुप्पी' और निष्क्रियता के कारण सूदखोरी का यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है, जिससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है।

आम जनता ने पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र को इस गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके।




Post a Comment

0 Comments