Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर सीवर लाइन वालों ने दो मजदूरों की जान ले ली :- कैलाश तिवारी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल ।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने कहा कि आखिर शहडोल नगर में सीवर लाइन वालों ने दो मजदूरों की जान लेकर अपनी लापरवाही को उजागर कर दिया।  जब से सीवर लाइन वालों का काम शुरू हुआ, तब से आम जनता ने उनकी मनमानी के खिलाफ अनेक शिकायतें दर्ज कराई लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद रहे और उसकी परिणिति यह रही की दो मजदूर मर गए ।

कैलाश तिवारी ने कहा कि सीवर लाइन वालों ने खुदाई के दौरान किसी प्रकार की मजदूरों को सुरक्षा प्रदान नहीं की थी ना हेलमेट था, ना बेल्ट था,ना ही रस्सी तथा कोई भी उपकरण उनके पास नहीं थे।   मिट्टी धसकने पर रोक के लिए लोहे की प्लेट भी नही थी । वह अपने बचाव में कुछ भी नहीं कर पाए। इसमें सीधा-सीधा सीवर लाइन प्रबंधन वाले दोषी हैं। उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई करना चाहिए तथा भविष्य में जहां भी उनका कार्य प्रारंभ हो उसे पर भी नगर पालिका को की अनुमति के बिना कोई काम शुरू नहीं होना चाहिए। अन्यथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं होती रहेगी। जिस ढंग से सीवर लाइन वालों की गतिविधि चल रही है। उस से लगता नहीं कि उनके खिलाफ जिला प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करेगा।

कैलाश तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मेल भेज कर मांग की है कि मृतक मजदूरों को  मुआवजा दिया जाए तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

Post a Comment

0 Comments