Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन सतर्क, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक लगातार कर रहे हैं मानीटरिंग

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

पुल,पुलियों एवं रपटों के ऊपर पानी होने पर ,जान जोखिम में डालकर पार नहीं करने की जिला प्रशासन की अपील

शहडोल -- जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जिले में क ई क्षेत्रों में जल भराव तथा  पुल, पुलियों एवं रपटों में ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। कलेक्टर डॉ.केदार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार बाढ़ आपदा की निगरानी करने के साथ ही  जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। लगातार बारिश से कई स्थानों में पुल, पुलियों एवं रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अपील की है कि बाढ़ की स्थिति में जान जोखिम में डालकर पुल पुलिया पार नहीं करें, बरसाती नालों में कभी बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है, जिले में क ई स्थानों में जहां पुल, पुलियों तथा रपटों में ऊपर से पानी बह रहा है, वहां बैरीकेडिंग तथा स्थानीय लोगों को लगाकर जानकारी देने का काम किया गया है, फिर भी हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी स्वयं निर्वहन करनी चाहिए। आपने बताया कि मौसम विभाग व्दारा आगे भी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिला प्रशासन द्वारा स्वयं को सुरक्षित रहने के लिए बाढ़ आपदा से बचाव में सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि पुल- पुलियों में जहां पानी ऊपर से बह रहा है, वहां एकत्र नहीं हो, कभी भी पानी का स्तर बढ़ सकता है और आपकी जान को जोखिम हो सकता है। बरसते हुए पानी में यात्रा नहीं करें, जिले में सभी एस. डी.एम. सीईओ जनपद पंचायत तथा थाना प्रभारियों को बाढ़ आपदा की मानीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं,किसी भी तरह की सहायता के लिए एस. डी.एम., सीईओ जनपद पंचायत, थाना प्रभारियों तथा कन्ट्रोल रूम में जानकारी दी जा सकती है।


Post a Comment

0 Comments