रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
आज सुहागपुर पाली रोड कब्रिस्तान में 2:30 बजे दोपहर में किया जायेगा सुपुर्देखाक
शहडोल शहर के गणमान्य नागरिक सुहागपुर निवासी फैजुल्ला खान का आज दोपहर 6 जुलाई को निधन हो गया आप 92 वर्ष के थे आप पूर्व नगर पालिका शहडोल के उपाध्यक्ष रह चुके थे एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में आपका जाना माना नाम था आप अली अहमद बस ट्रांसपोर्ट के सहयोगी के रूप में जाने जाते थे आपने अपने पूरे परिवार के लोगों को रोता हुआ छोड़ चले गए आपके 3 बेटे है अमानुल्लाह खान, सैफुल्ला खान, सिजात उल्ला खान है आपकी बहु पूर्व पार्षद फिरदौस खान के ससुर हाजी अब्दुल्ला खान, हमीदुल्ला खान, सबीउल्ला खान, जबीउल्लाह खान के बड़े भाई थे हाजी फतेह उल्ला खान, हाजी नबीउल्ला खान, शान उल्ला खान के आप मामा थे सुहागपुर पाली रोड कब्रिस्तान में आपको 7 जुलाई 2:30 बजे दोपहर को सुपुर्देखाक किया जाएगा।
0 Comments