रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
प्रशासन कर रहा नजर अंदाज
उमरिया --- उमरिया जिले के पाली तहसील के अमिलिहा ग्राम पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की बहुमूल्य भूमि पर मझगवां के रहने वाले भाजपा के एक तथाकथित नेता ने कब्जा कर भवन निर्माण कर लिया और प्रशासन जान बूझकर मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है। भाजपा नेता का कहना है की हमारी सरकार में भी हम लोग विकास नहीं कर सकते तो कब करेंगे । विदित होवे की अमिलिहा ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शहडोल कटनी मार्ग के किनारे आराजी खसरा नंबर 755 रकबा 1.7070 जिस पर ग्राम पंचायत भवन, आदिवासी आश्रम , और विद्यालय भवन बने हुए हैं, इसी भूमि पर भाजपा नेता भवन बना कर अवैध कब्जा कर लिया है। भाजपा नेता की दबंगई इतनी बनी हुई है की मझगवां गाँव से आकर अमिलिहा में शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी सभी लोग इनके नेता जी के चंगुल में फंसे दिखाई दे रहे हैं। वैसे भी भाजपा नेता की गुण्डागर्दी के किस्से किसी से छिपा नहीं है। पिछले दिनों रात में 11 बजे एक डाईवर साहब के घर में रंगे हाथ पकड़े जाने पर मारपीट करने का मामला थाना पाली में दर्ज हैं। इस लिए नेता जी के चाल और चरित्र को देखकर उनके नाजायज काम में कोई दखल नही देना चाहता।
भाजपा नेता जी के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में प्रशासन क्या कदम उठायेगी, यह अभी भी सवालों के घेरे में बना हुआ है ।
0 Comments