Ticker

6/recent/ticker-posts

घुनघुटी विद्यालय में गुरुपूर्णिमा पर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

 


रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी 

स्वच्छ पर्यावरण,सुरक्षित जीवन के लिए लगाए वृक्ष:--अभय शिवहरे

उमरिया आज गुरु पूर्णिमा का अवसर पर उमरिया जिले के पाली विकाश खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुनघुटी में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय शिवहरे भाजपा मंडल अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि के रूप जनपद सदस्य शुश्री पूनम बैगा घुनघुटी सरपंच सिरतिया बाई प्राचार्य नरेंद्र कुमार सोनी,रुजदा खान,शिवकन्या यादव,सुमन तिवारी सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनके आगामी शिक्षा सत्र के लिए मुफ्त में पाठ्यपुस्तकें वितरित कर उपस्थित अतिथियों ने एक गुरु के रूप में छात्राओं से अच्छी पढाई के साथ अच्छे संस्कार सीखने को आशीर्वाद दिया है, जिससे शिक्षा का वातावरण और अधिक प्रोत्साहित हो सके। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। विद्यालय के खेल मैदान में अनेक पेड़ लगाए गए। यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद थी बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाने में मददगार साबित हुई।


Post a Comment

0 Comments