Ticker

6/recent/ticker-posts

एसईसीआर मजदूर कांग्रेस के कर्मचारियों की समस्याओं का होगा समाधान-डॉ.एम.राघवैय्या

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर । साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन का नागपुर में द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ था।

उक्त अधिवेशन में बिलासपुर जोन के नये कार्यकारणी का चुनाव हुआ।साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के नवनिर्वाचित जोनल अध्यक्ष डी.के.स्वाईन,जोनल महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मीनारायण एवं कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार दल ने नई दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआइआर)के महामंत्री डॉ.एम. राघवैय्या से शिष्टाचार मुलाकात कर नागपुर की प्रसिद्ध मां जगदम्बा की मूर्ति भेंट कर साल श्री फल से सम्मान कर मार्गदर्शन व सहयोग मांगा। 

इस महत्वपूर्ण बैठक में नागपुर मंडल के मंडल समन्वयक इंदल दमाहे एवं संयुक्त महामंत्री एस.के.एम. पटनायक उपस्थित थे।रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष व मिडिया प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया की बैठक के दौरान महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मीनारायण ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कार्यरत रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होंने इन मुद्दों को रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाए जाने का निवेदन किया ताकि कर्मचारियों को शीघ्र राहत मिल सके।राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.एम.राघवैय्या ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए भरोसा दिलाया कि सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

यह मुलाकात कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों की पूर्ति के लिए उठाए जा रहे सार्थक प्रयासों का प्रतीक है।


Post a Comment

0 Comments