Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजुरी पुलिस ने अपहृता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द, आरोपी जेल भेजा गया

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

दिनांक 29/07/2025 को फरियादिया द्वारा थाना बिजुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 230/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशानुसार गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना बिजुरी पुलिस द्वारा 19/08/2025 को उक्त नाबालिग बालिका को अमलाई से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

दस्तयाब नाबालिग के कथन के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपी दुर्गेश कोल पिता स्व. दशरथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी गलैया टोला, बिजुरी ने शादी का झांसा देकर उसे जम्मू बुलाया और लगभग एक माह तक अपने पास रखा। नाबालिग की माता के कथन से भी यह तथ्य पुष्ट हुआ कि आरोपी ने परिजनों की अनुमति के बिना नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने पास रखा।

मामले में धारा 87 बीएनएस का इजाफा कर आरोपी दुर्गेश कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

इस सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, सउनि बृजेश पाण्डेय, आरक्षक सत्यभान सिंह, म.आर. संगम तोमर, चालक आरक्षक करमजीत सिंह एवं साइबर सेल प्रभारी प्रआर राजेन्द्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।





Post a Comment

0 Comments