Ticker

6/recent/ticker-posts

अब जिले के ऑटो चालक बनेंगे राहवीर, दुर्घटना में करेंगे लोगो की मदद

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस ने जिले के ऑटो चालकों को “राहवीर योजना” से जोड़ा और दिलाई शपथ

सामतपुर तिराहा पर ऑटो चालकों के बीच पहुँचकर दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी ने कहा कि –

राहवीर योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी मेरी,और दुर्घटना में जान बचाने की जिम्मेदारी आपकी 

*सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।

राहवीर योजना का उद्देश्य उन नागरिकों को सम्मानित करना है, जो संकट की घड़ी में आगे आकर घायल को अस्पताल तक पहुँचाकर जीवन बचाने का कार्य करते हैं।

इस योजना के अंतर्गत मददगार को कानूनी सुरक्षा दी जाती है तथा उसे समाज का सच्चा राहवीर माना जाता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ऑटो चालकों ने उत्साहपूर्वक शपथ ली कि –

“हम सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की तुरंत सहायता करेंगे, उन्हें अस्पताल तक पहुँचाकर जीवन रक्षा करेंगे और एक सच्चे राहवीर बनेंगे।”

ऑटो चालकों का यह प्रयास जिले में न केवल सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की मिसाल भी पेश करेगा।


Post a Comment

0 Comments