रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा “सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0” का शुभारंभ किया जा रहा है। यह विशेष अभियान 19 अगस्त से 28 अगस्त तक संपूर्ण अनूपपुर जिले में संचालित किया जाएगा।
अभियान के दौरान जिले की सभी स्कूल बसों एवं छात्र परिवहन वाहनों की गहन जांच की जाएगी। जांच में मुख्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, परमिट, अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन दरवाजे, स्पीड गवर्नर, जीपीएस व अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना तथा अभिभावकों को निश्चिंत रखना है। यातायात पुलिस ने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे अपनी बसों की समुचित जांच एवं आवश्यक दस्तावेज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएँ।
“सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0” के माध्यम से जिला यातायात पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि अनूपपुर जिले के छात्र सुरक्षित माहौल में शिक्षा के लिए यात्रा कर सकें।
0 Comments