Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत शिविर का आयोजन कल सामुदायिक भवन बिजुरी में

 


रिपोर्ट @अजय रस्तोगी 

योजना का लाभ लेने सीएमओं पवन साहू ने पात्र हितग्राहियों से की अपील* 

बिजुरी/नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन 21 अगस्त मंगलवार को किया जा रहा है। यह शिविर सामुदायिक भवन सब्जी मंडी वार्ड क्रमांक 9 में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। 

इस योजना के अंतर्गत ईडब्यू आ  एस, एलआईजी एवं एमआईजी वर्ग के ऐसे परिवार, जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 9 लाख रुपये से अधिक नहीं है, लाभान्वित हो सकेंगे। योजना में पात्र हितग्राहियों को गृह निर्माण हेतु बैंक से लिए गए ऋण पर अधिकतम 1 लाख 80 हजार तक का ब्याज अनुदान सीधे बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा उन परिवारों को दी जाएगी, जिन्होंने 1 सितम्बर 2024 के उपरांत गृह निर्माण हेतु बैंक से ऋण लिया है अथवा नवीन गृह निर्माण कार्य प्रारंभ किया है। नगर पालिका परिषद बिजुरी ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे इस योजना के लाभ हेतु शिविर में अवश्य उपस्थित होकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करें।

नगर पालिका परिषद बिजुरी ने बताया कि योजना की संपूर्ण जानकारी और पात्र हितग्राहियों का वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन शिविर स्थल पर कराया जाएगा। अतः इस योजना के अंतर्गत अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं योजना के लाभ उठाने हेतु सभी पात्र परिवारों से अपील है कि वे 21 अगस्त को कार्यक्रम स्थ ल में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाएं।


Post a Comment

0 Comments