रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
धनपुरी ---एस ई सी एल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा जनवरी 2022 से ओबी निष्पादन का कार्य कर रही है। जिसका कार्यकाल समापन की ओर है, और कंपनी के द्वारा मजदूरों के मजदूरी का पूरा-पूरा भुगतान नहीं किया गया। जबकि मौखिक रूप से बकाया राशि के संबंध में कई बार चर्चा की गई लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। जबकि कंपनी के द्वारा अपने सारे मशीनरी गाड़ियाँ एवं अन्य सामान को दूसरे साइड में स्थानांतरण किया जा रहा है। इस संबंध में कोयला खदान ठेका मजदूर संघ अमलाई ओसीएम इकाई के अध्यक्ष बालकरण यादव द्वारा एस ई सी एल सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को गत दिनों ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया गया की चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के कार्य का पूरा भुगतान नहीं किया गया है ।बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
मांगें निम्रलिखित है।
अवकाश 24 दिवसों का भुगतान कराया जाए, साप्ताहिक अवकाश का भुगतान, ग्रेज्युटी का भुगतान, वार्षिक बोनस का भुगतान, कामगारों का लाइसेंस मेडिकल बीटीसी की ओरिजिनल कॉपी दिलाई जाए, साथ ही सभी कामगारों को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए, भारतीय कोयला खदान ठेका मजदूर संघ के उक्त मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो कंपनी के द्वारा गाड़ी और मशीन जो बाहर भेजे जा रहे हैं। उसे भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ अध्यक्ष बालकरण यादव के द्वारा यह भी लिखित किए गए हैं कि गाड़ी और मशीन एवं अन्य सामग्री को जाने नहीं दिया जाएगा। इसमें जो भी क्षति होगी उसकी सारी जिम्मेदारी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की होगी। ज्ञापन देते समय भारतीय कोयला खदान ठेका मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही ।
0 Comments