Ticker

6/recent/ticker-posts

जैतहरी का फूटहा तालाब मल-मूत्र युक्त गंदे पानी से हो रहा प्रदूषित

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

*15 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन – रमेश सिंह*


अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी के नेता रमेश सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर परिषद जैतहरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। भ्रमण के दौरान वार्ड सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया कि वार्ड क्रमांक 05 में स्थित फूटहा तालाब में पूरे नगर का सीवरेज का गंदा पानी लगातार डाला जा रहा है।


रमेश सिंह ने स्वयं तालाब का निरीक्षण कर वीडियोग्राफी कराई। स्थानीय निवासियों के अनुसार नगर से बाहर जाने वाले नाले का निर्माण तकनीकी रूप से गलत किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार की बू आती है। इसी को छुपाने के लिए नाले को तोड़कर उसका पानी फूटहा तालाब में छोड़ा जा रहा है। इस कारण तालाब की गंदगी दिन-प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है, जिसका सीधा असर आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ना तय है।

उन्होंने कलेक्टर को पत्र में लिखा कि इस पूरे मामले में नगर परिषद जैतहरी के जिम्मेदार अधिकारी दोषी हैं। यह कानून का उल्लंघन और लोक-प्रदूषण की श्रेणी में आता है। अतः प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर जिम्मेदारों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए, साथ ही तालाब से प्रदूषण हटाने की व्यवस्था करनी होगी।

रमेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिवस के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आमजन के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी नगरीय निकाय और प्रशासन की होगी।


Post a Comment

0 Comments