रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
75% लोकल को मिले रोजगार नहीं तो होगा आंदोलन का यलगार
अमलाई ओसीएम में कार्य निष्पादन हेतु मेसर्स RKTC के काम रोकने हेतु एसईसीएल सोहागपुर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
शहडोल / साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (इंटक) के ठेकेदारी मजदूर क्षेत्रिय संभागीय अध्यक्ष सोहागपुर क्षेत्र नरेन्द्र चतुर्वेदी ने एक बार फिर मजदूरों के हित के लिए मोर्चा खोल दिया है कोयलांचल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोयलांचल का युवा नेता हर संभव प्रयास कर रहा हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक को एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि:-
श्रीमान महाप्रबंधक महोदय
SECL सोहागपुर क्षेत्र जिला शहडोल
विषय : सोहागपुर क्षेत्र के काम रोको हेतु ज्ञापन ।
अमलाई ओसीएम में कार्य निष्पादन हेतु मेसर्स RKTC के
उपरोक्त विषयानुसार लेख है कि सोहागपुर एरिया के अमलाई ओसीएम में कोल उत्पादन और ओवी निष्पादन का कार्य मेसर्स RKTC को दिया गया है, और ऐसी जानकारी मिल रही है कि मेसर्स RKTC द्वारा माह अगस्त में भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी निम्न मांगे हैं जो इस प्रकार हैं:
1. धनपुरी और आसपास के लगभग 15 किलोमीटर के क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार
2. राधा चेन्नई कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नवीन कंपनी RKTC में रोजगार की प्राथमिकता
3. लगभग 75 % लोकल को रोजगार (लोकल की परिभाषा के आधार पर)
4. RKTC में निष्पादित सभी कर्मचारियों को HPC के आधार पर पेमेंट,अवकाश,सीएमपीएफ और मेडिकल की सुविधा
हम आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि यदि हमारी मांगे और लिखित आश्वासन कार्य के पूर्व हमें दिया जाए अन्यथा RKTC का भूमि पूजन और उत्पादन संबंधित कार्य शांतिपूर्वक रूप से रोका जाएगा, और यदि फिर भी हमारी उपरोक्त मांगे नहीं मानी जाती तो मजबूरन यह आंदोलन उग्र होगा, जिसके अंतर्गत काम रोको, ट्रांसपोर्टिंग, घेराव, चक्काजाम होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी SECL सोहागपुर प्रबंधन और अमलाई ओसीएम प्रबंधन की होगी।
0 Comments