Ticker

6/recent/ticker-posts

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से गूंजा उमरिया — NSUI ने किया निर्वाचन आयोग का पुतला दहन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

उमरिया — जिला मुख्यालय उमरिया के गांधी चौक पर आज NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) जिला इकाई ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन कर निर्वाचन आयोग का पुतला दहन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व NSUI जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. नईम ने अपने उद्बोधन में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग सत्ता के दबाव में लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।

*गांधी चौक बना विरोध का केंद्र*

गांधी चौक पर कांग्रेस एवं NSUI कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा हुआ। हाथों में बैनर, तख्तियां और पार्टी के झंडे लिए कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़, निर्वाचन आयोग मुर्दाबाद , वोट चोरी नहीं चलेगी जैसे नारों से माहौल को गुंजित कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु —

पुष्पराज सिंह (जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष) वोट जनता का अधिकार है। इसे छीनने वाले लोकतंत्र के दुश्मन हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

मो. नईम (जिला कांग्रेस प्रवक्ता) निर्वाचन आयोग की चुप्पी बताती है कि वह सत्ता के इशारे पर काम कर रहा है। अगर आयोग ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो जनता माफ नहीं करेगी।

मो. असलम शेर (जिला अध्यक्ष, NSUI) देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। जिस निर्वाचन आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, वही सत्ता के दबाव में चुनावी धांधली को बढ़ावा दे रहा है। युवाओं का भरोसा टूट रहा है, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस सच्चाई की लड़ाई में देश की जनता माननीय राहुल गांधीे जी के साथ हैं। 

पुतला दहन से गूंजा विरोध

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निर्वाचन आयोग का पुतला दहन रहा। पुतले को आग लगते ही गगनभेदी नारों से पूरा गांधी चौक गूंज उठा। यह विरोध प्रदर्शन NSUI और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकतंत्र बचाने की दृढ़ प्रतिज्ञा का प्रतीक बना।


Post a Comment

0 Comments