रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
उमरिया जिले के पाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, पाली (जिला उमरिया) के ऑडिटोरियम भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर नृत्य, भजन एवं झाँकियों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत जन्माष्टमी पूजन के साथ हुई, जिसके पश्चात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण – श्रीमती उषा राजपूत, सतीश कुमार गुप्ता,मंगल प्रसाद शरणागत, प्रशांत शुक्ला, श्रीमती किरण, श्रीमती अनुराधा सोलंकी, श्री विनीश कुमार, श्री लोकेश मेहरा, अनूप शर्मा, प्रदीप, विक्की, अशोक, पंकज गुप्ता, श्रीमती मोना, श्रीमती नेहा गुप्ता, श्रीमती अनन्या शुक्ला, पूजा जोशी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा विद्यालय की कला शिक्षिका श्रीमती खुशबू पटेल द्वारा तैयार की गई। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जोड़ते हैं।
0 Comments