Ticker

6/recent/ticker-posts

अजाक्स कर्मचारी संगठन के कार्यक्रम में दिए गए विवादित वक्तव्य डी.एस. राव असहमत

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*“समाज को उचित दिशा दिखाना हमारा कर्तव्य” । डी.एस. राव*

अनूपपुर। अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा अपने संगठन के एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रति दिए गए विवादित वक्तव्य की जिले में व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।  अजाक्स कर्मचारी संगठन के जिला अनूपपुर संरक्षक वरिष्ठ कर्मचारी नेता डी.एस. राव ने इस बयान पर  कहा कि “यह प्रकार का विचार किसी भी समाज के लिए उपयुक्त नहीं है। भारतीय परंपरा और संस्कृति हमेशा माता–बहनों एवं सभी वर्गों के सम्मान की शिक्षा देती आई है। यह हमारे संगठन का भी मूल उद्देश्य है।”

राव ने स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति को समाज के प्रति अपमानजनक या विभाजनकारी वक्तव्य देना किसी भी  सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाता है, और ऐसी मानसिकता को किसी भी स्थिति में उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक रूप से इस विषय पर माफी भी मांगी गई है, जो कि एक सकारात्मक पहल है।

डी.एस. राव ने आगे कहा कि “हमारा दायित्व समाज को उचित दिशा दिखाना है। सामाजिक हितों के लिए संयमित रूप से अन्याय अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करना नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी वाणी और व्यवहार से समाज को जोड़ने का काम करे, न कि उसे बांटने का।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के विचार प्रस्तुत करने से लोगों में गलत संदेश जाता है और समाज में अनावश्यक तनाव उत्पन्न होता है। राव ने सभी संगठनों और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संयमित भाषा का उपयोग कर समाज में सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश दें।

समाज में सौहार्द, सम्मान और भाईचारे की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से राव का यह वक्तव्य प्रेरणादायक बताते हुए कई कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है।




Post a Comment

0 Comments