Ticker

6/recent/ticker-posts

आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बोल पर भड़का ब्राह्मण समाज, जैतपुर थाने में की एफआईआर की मांग

 



रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल / मध्य प्रदेश कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपसचिव और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शहडोल जिले के जैतपुर में 'समस्त ब्राह्मण समाज' ने लामबंद होकर आईएएस अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ एफआईआर (एफआईआर) दर्ज करने की मांग की है।


जाने क्या है पूरा मामला?

जैतपुर थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, आरोप है कि आईएएस संतोष वर्मा ने बीती 23 नवंबर को ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी की थी। शिकायत पत्र में जिक्र किया गया है कि अधिकारी ने "बेटियों को दान देने" और "संबंध बनाने" जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जो न केवल सामाजिक न्याय के खिलाफ है, बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी की गरिमा को भी तार-तार करता है।


समाज ने उठाए गंभीर सवाल

ब्राह्मण समाज द्वारा दिए गए आवेदन में प्रशासन के रवैये पर भी तीखे सवाल उठाए गए हैं:


दोहरा मापदंड: पत्र में लिखा गया है कि यदि यही टिप्पणी किसी ब्राह्मण द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के विरुद्ध की गई होती, तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो जाती, लेकिन एक आईएएस अधिकारी पर प्रशासन मौन क्यों है?


आपराधिक पृष्ठभूमि का आरोप: समाज ने आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी "आरोपित पृष्ठभूमि" के हैं और उन पर पहले से कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, इसके बावजूद वे पद पर बने हुए हैं। ज्ञापन देते समय ब्राह्मण समाज और अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।







Post a Comment

0 Comments