रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित SIR (Special Intensive Revision) मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिलेभर में जागरूकता व सत्यापन अभियान तेजी से जारी है। इसी क्रम में अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14, मतदान केंद्र 85 में BLO टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं से निर्धारित समय सीमा में गणना पत्रक भरकर सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।
बीएलओ सुपरवाइजर रामकुमार राठौर के मार्गदर्शन में BLO मंजूर खान, सहायक BLO एवं प्राथमिक शिक्षक नम्रता तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोषी मिश्रा तथा नगर पालिका कर्मी रानी सिंह ने समन्वित टीम बनाकर घर-घर जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने बताया कि सही एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त कर मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाना समाज के प्रत्येक मतदाता का दायित्व है।
विशेष रूप से सहायक बीएलओ नम्रता तिवारी का योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने वार्ड में बाहर से आकर बसे नए मतदाताओं से लगातार संपर्क कर गणना पत्रक प्राप्त किए और सही जानकारी मिलते ही उसे डिजिटाइज कर पुनरीक्षण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति सुनिश्चित की। सुबह से लेकर देर शाम तक सक्रिय रहकर उन्होंने अभियान को गति प्रदान की।इस जागरूकता प्रयास में नगर एवं वार्ड क्रमांक 14 के सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे, जिन्होंने मतदाताओं से अधिकाधिक सहयोग करने की अपील की।लाउडस्पीकर आधारित प्रचार और टीम के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र में मतदाता सूची शुद्धिकरण के प्रति उल्लेखनीय जागरूकता देखने को मिली है।


0 Comments