Ticker

6/recent/ticker-posts

संयुक्त मोर्चा उमरिया खदान बचाओ संघर्ष समिति ने माननीया सांसद महोदय को सौपा ज्ञापन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

आज‌ दिनांक २८/११/२५ को‌ उमरिया मे संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के द्वारा उमरिया कालरी को बंद होने से बचाने के लिए माननीया सांसद महोदया श्रीमती हिमाद्रि सिंह जी को ज्ञापना सौपा गया।

तत्पश्चात सांसद महोदया जी ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के सामने बात करके,खदान को आगे कैसे चलाना होगा इस पर जो भी उचित कदम उठाना होगा हम करेंगे। व हम पूरा आश्वासन देते है की उमरिया खदान चलती रहेगी।इसको बंद नही किया जा सकता है,ज्ञापन देते समय मौजूद रहे संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह जी,श्री रामनरायण पयासी जी,श्री नवमी शरण यादव जी,श्री मोहम्मद नईम खान जी,श्री मोहमद शाहिद,श्री सुनील बघेल,श्री मनीष तिवारी।


Post a Comment

0 Comments