रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शैक्षणिक भ्रमण ने जगाया आत्मविश्वास, उच्च शिक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता**
अनूपपुर।जब मार्गदर्शक संवेदनशील हो और उद्देश्य बेटियों का उज्ज्वल भविष्य हो, तब शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहती, बल्कि प्रेरणा का स्रोत बन जाती है। इसी भावना के साथ विकास सर के निवेदन पर माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती की छात्राओं का एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ, जिसने बालिकाओं के मन में उच्च शिक्षा को लेकर नई आशा और आत्मविश्वास का संचार किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत छात्राओं ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर डॉ. विकास सिंह ने छात्राओं के साथ शैक्षणिक संवाद स्थापित करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व, भविष्य की संभावनाओं और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
भ्रमण के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद औषधीय पौधों की जानकारी गार्ड के माध्यम से दी गई, जहां पौधों की उपयोगिता एवं मानव जीवन में उनके महत्व को सरल भाषा में समझाया गया। यह जानकारी छात्राओं के लिए प्रकृति, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश बनी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद भी शैक्षणिक संवाद का हिस्सा बने। वहीं विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, अध्ययन सुविधाओं एवं उच्च शिक्षा से जुड़े अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे छात्राओं के मन से उच्च शिक्षा को लेकर झिझक दूर हुई और आगे पढ़ने की स्पष्ट दिशा मिली।
छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं ने स्पोर्ट्स क्लब में कबड्डी खेलकर ऊर्जा, अनुशासन एवं टीम भावना का परिचय दिया।
इस दौरान संस्था की शिक्षिकाएं सविता प्रजापति, शैल शर्मा, एस. स्वाति राव एवं विद्या राठौर ने भी छात्राओं को ज्ञान, संस्कार एवं आत्मविश्वास से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं, जिससे बालिकाओं को मानसिक एवं बौद्धिक संबल मिला।
कुल मिलाकर यह शैक्षणिक भ्रमण केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को दिशा देने वाला अनुभव बन गया, जो लंबे समय तक उनके जीवन में प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।


0 Comments