रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मध्य प्रदेश प्रमुख सुनील जी शर्मा के आदेश पर शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य उपप्रमुख दुर्गेश गुप्ता और शिवसेना संभाग प्रमुख पवन पटेल के निर्देश पर कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी ने आज दिनांक 09/12/2025 को अनूपपुर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली जी के नाम कोतमा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांग की है कि कोतमा विकासखंड अंतर्गत छात्रावासों में शिक्षक लंबे समय से अधीक्षक बने हुए हैं । जबकि पूर्व में भी आपके कार्यालय से संलग्नीकरण समाप्त करके शिक्षकों को विद्यालय में मूल कार्य हेतु मुक्त करने का आदेश दिया गया था किंतु कोतमा विकासखंड के छात्रावासों में कोई कार्यवाही नहीं की गई । यहां तक कि कुछ बालिका छात्रावासों में अधीक्षिका के परिवार का आना जाना लगा रहता है जबकि कुछ शिक्षकों को एक से अधिक छात्रावास का प्रभार दे दिया गया है। बालिका रात्रि के समय केवल चौकीदार के भरोसे रहती हैं। उचित मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा शिवसेना उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी, सचिन केवट, निजाम अंसारी, वाशिद ,शाहरुख खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



0 Comments