रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिल्ली राम विहार के रहने वाले समाज सेवी और फिल्म डायरेक्टर कपिल पुरी बिना किसी शोर शराबा बिना किसी सोशल मीडिया दिखावा के उनकी स्वर्गवासी पूज्यनीय माता के नाम पर ईश्वरी देवी ट्रस्ट से न जाने कितने जरूरतमंद को इलाज प्रदान कराया साल में 365 दिन भंडारा का कार्यक्रम उनके सहयोग से कितने स्कूल संचालित है जहां पर सैकड़ो बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उनके द्वारा उठाया जाता है आज के समय पर जहां छोटी-छोटी चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है मदद के नाम पर मजाक उड़ाया जाता है सोशल मीडिया पर फोटो खींचकर वहां पर कपिल पूरी जैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कई सालों से हर महीने लाखों की मदद करने के बावजूद कोई शोर शराबा नहीं उनके सहयोग से ठंड में जरूरतमंद को कंबल और राशन की व्यवस्था भी कराई जाती है सैकड़ो परिवार ऐसे हैं जिनकी दवा और उन्हें पेंशन की व्यवस्था भी कराई जाती है खेलकूद में आगे जाने वाले खिलाड़ी कभी साधनों के अभाव से प्रभावित न हो इसलिए उन्हें भी कई बार सहयोग किया है आज उनके सहयोग से कई खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुके हैं और निरंतर सहयोग किये जा रहे हैं और कई लोगों की जिंदगी में उनका सहारा एवं जीवन में खुशियों का कारण भी बन चुके हैं।


0 Comments