Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना बुढार द्वारा एक्टिवा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

दिनांक 11.12.2025 को फरियादी शुभम नामदेव निवासी वार्ड क्रमांक 15 टिकुरी टोला बुढार थाना बुढार द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की पहली से रात्रि के समय होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी क्रमांक MP18 SA 2312 चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर थाना बुढार में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक सिंह पिता स्व.विक्रम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा रोड वार्ड क्रमांक 15 टिकुरी टोला बुढार थाना बुढार जिला शहडोल को चिन्हित कर दिनांक 25.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

**सराहनीय भूमिका** - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में, पुलिस टीम बुढार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



*थाना सिंहपुर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चार वर्ष से चल रहे, फरार*आरोपी को किया गिरफ्तार*


थाना सिंहपुर के अपराध क्रमांक 373/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत धारा 173(8) के.फो.में वर्ष 2021 से फरार चल रहे, आरोपी अमित द्विवेदी पिता रामनरेश द्विवेदी उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम चोराहली चौकी पीपलव, थाना रामनगर, नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) को दिनांक 25/12/2025 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शुदा आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

**सराहनीय भूमिका**- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर के नेतृत्व में, सउनि. शुभंन्त चतुर्वेदी, सउनि.

लोलल प्रसाद मिश्रा, सउनि, राजेश कुमार जाटव एवं आर. हीरा लाल महरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments