रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
थाना बुढ़ार, जिला शहडोल में प्रार्थी जोधोलाल यादव पिता स्व. ददनिया यादव उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 विक्रमपुर, थाना बुढ़ार द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर अर्जुन उर्फ आयुष बारी एवं आयान खान के विरुद्ध एटीएम चोरी कर धोखाधड़ी से राशि आहरित करने संबंधी शिकायत दर्ज की गई थी। आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया धारा 331215155 का अपराध पाये जाने से थाना बुढ़ार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा फरियादी के घर के बाहर चारपाई पर रखे एटीएम के एटीएम कार्ड को चोरी कर दिनांक 05.06.2025 से 09.06.2025 के मध्य विभिन्न एटीएम से कुल 2,30,000/- रुपये अवैध रूप से आहरित किए गए
थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आयुष बारी पिता राजू प्रसाद बारी उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 बनियान टोला, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल को दिनांक 23.12.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में, पुलिस टीम बुढ़ार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना बुढ़ार द्वारा अवैध कबाड़ परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 24.12.2025 को थाना क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जैतपुर चौराहा के पास वाहन क्रमांक MP 65 GA 0757 (पिकअप) को रोका गया। जांच के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम छंगा सिंह गोंड पिता रामू सिंह गोंड उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 07 अम्बेडकर नगर, बुढार थाना बुढ़ार जिला शहडोल का होना बताया। वाहन में अवैध कबाड़ लदा पाया गया, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान कबाड़ के संबंध में कोई काजगात उपलब्ध नहीं थे एवं माल के चोरी का संदेह पाया गया, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन सहित कबाड़ को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। आरोपी को धारा 35 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 04/2025, धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गात माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में, पुलिस टीम बुढ़ार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



0 Comments