रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
शहडोल जिले के ग्राम पंचायत बनसुकली क्षेत्र पहली बार श्री राम कथा का इतना भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है दिनांक 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मेन रोड सीधी ब्यौहारी के बनसुकली हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस पावन कथा का वचन पूज्या रश्मि मिश्रा जी ब्रज धाम वृंदावन के द्वारा किया जा रहा है जिनका आगमन स्वयं बनसुकली क्षेत्र के लिए एक महान सौभाग्य और आध्यात्मिक उन्नति का संकेत माना जा रहा है पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण बना है कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल एवं दिव्य मंच सज्जा के साथ तैयार किया गया है ताकि श्रद्धालु प्रभु श्री राम की मनोहर कथा का आनंद पूर्ण भक्ति भाव से ले सके 6 दिसंबर को विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ कथा आरंभ हुई कथा से एक दिन पूर्व विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें सैकड़ो माताएं बहने शामिल हुई थी कलश शोभायात्रा को लेकर महिलाओं में अत्यधिक उत्साह और भक्ति का वातावरण था यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में धार्मिक पावनता फैलाई थी आयोजन समिति के अनुसार बनसुकली क्षेत्र के आसपास की कई ग्राम पंचायत कुंडाटोला मुदरियाटोला चरहेट पोड़ी बनसुकली पथरवार भररी सीधी महुआ टोला बुधसार पहाड़िया छक्ता तथा आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं आ रहे हर पंचायत में जाकर घर-घर आमंत्रण का वितरण एवं वैकल्पिक नियंत्रण का कार्य प्रबंध समिति द्वारा किया गया था जिसमें अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और मधुर श्री राम कथा का रसपान कर लाभ उठा सके पूरे क्षेत्र में यह आयोजन एक धार्मिक पर्व जैसा माहौल बना रहा है और लोगों में प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।

0 Comments