Ticker

6/recent/ticker-posts

बुढ़ार नगर आगमन पर अंकित सिंह का हुआ भव्य स्वागत

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

धनपुरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बुढ़ार स्टेशन पहुँचे तो लोगो को अपने नेता से मिलने की ख़ुशी आज पूरा नगर देख रहा था भारी संख्या में उनके समर्थक ढोल ताशा नागाड़ों के साथ पहुंचकर अपने प्रिय नेता अंकित सिंह का फूल माला से स्वागत किया, देर तक होती रही आतिशबाजी, जगह जगह चौक चौराहो पर अंकित सिंह का भव्य स्वागत हुआ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं क़े पैर छू कर अंकित सिंह ने सभी का आशीर्वाद लिया, लोगो मे मिठाईया बाँटी धनपुरी नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, बुढ़ार नगर परिषद के उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, आनंदमोहन जायसवाल, नईम ख़ान ,कलाम मोहम्मद, अजय यादव, राम सिंह, संतोष सिंह सेंगर, इबरार ख़ान, शाबिर खान, अनिल जायसवाल ,प्रदीप रावत, विक्की पटेल, विनय रजक, निक्की तिवारी,अनुज सिंह, एसपी सिंह, विकास चौधरी, सूरज महोबिया, रवि कांत शर्मा, बालू समेत सैकड़ो की तादाद मे समर्थक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments