Ticker

6/recent/ticker-posts

आत्मरक्षक कराटे प्रशिक्षण का हुआ समापन

 


रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव 

पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, जिला-शहडोल में छात्राओं के लिए 15 दिवसीय आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण का समापन हुआ! यह प्रशिक्षण 5 दिसंबर से जिला कार्यालय सेडमेप  के माध्यम से आयोजित किया गया था | कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएम उषा प्रभारी श्री गजेंद्र परते ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) कंपोनेंट-03 के तहत किया जा रहा था| | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी ने भी आत्मरक्षा कराते के विषय में बताया कि इससे बच्चियों में आत्मविश्वास आएगा तथा सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा शुभकामनाएं दी गई| समापन के अवसर में छात्राओं द्वारा एक डेमो भी दिखाया गया, डेमो देखकर लगता है की छात्राएं न सिर्फ अपनी आत्मरक्षा कर पाएंगे बल्कि वह अन्य की भी रक्षा कर पाएंगे, इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों छात्राओं को  प्रमाण पत्र व स्टेशनरी भी बांटी गई! इस दौरान श्री रवि कुमार वर्मा जिला समन्वयक सेडमेप शहडोल, श्री रवि कुमार बर्मन,श्री सोहन सिंह प्रशिक्षक कराते, महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार प्रोफेसर उत्तम सिंह द्वारा किया गया|

Post a Comment

0 Comments