रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया तहसील व्यौहारी मे पदस्थ पंडित राम कृष्ण तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक 30 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होगे।। प्राचार्य सुनील कुमार साकेत ने बताया कि उनके सेवानिवृत्त दिनाँक को माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चना रखा गया है श्री साकेत जी ने कहा कि आदरणीय पंडित राम कृष्ण तिवारी जी को भव्य आयोजन के साथ विदाई दिए जाने की तैयारी जोरों से चल रही है उक्त विदाई समारोह मे सीधी संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय डॉक्टर राजेश मिश्रा. व्यौहारी विधानसभा.के लोकप्रिय विधायक सम्मानीय शरद जुगलाल कोल जिला पंचायत अध्यक्ष माननीया श्रीमती प्रभा मिश्रा .जनपद पंचायत अध्यक्षआदरणीय श्रीमती आकांक्षी सिंह, आयोजन की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा जगत एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी गण उपस्थित होगे प्राचार्य सुनील कुमार साकेत ने क्षेत्र के सम्मानीय शिक्षाविद गणमान्य नागरिकों से उक्त आयोजन मे 30 दिसंबर को 10.30 पूर्वाह्न से 2 बजे अपरान्ह तक उपस्थित होने का आग्रह किया है।



0 Comments