Ticker

6/recent/ticker-posts

SIR के संबंध में जिले के 19 मंडलों के शक्ति केंद्रो की बैठकों के साथ तीनों विधानसभाओं में कार्यशाला का होगा आयोजन – अध्यक्ष अमिता चपरा जी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में SIR मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न

शहडोल-‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में SIR मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न सोमवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि SIR को लेकर जिले के 19 मंडलों के शक्ति केंद्रो की बैठकों के साथ तीनों विधानसभाओं में कार्यशाला का होगा आयोजन किया जाएगा बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मंडल प्रभारी दिनांक 9-12-2025 को मंडलों का प्रवास करके शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक BLA 2  की बैठक करेंगे एवं विधानसभा कार्यशाला के लिए तिथि निर्धारित करना है 14 दिसंबर 17 दिसंबर के बीच में 

15 दिसंबर को ब्यौहारी की बैठक करनी है साथी ही 16 दिसंबर को जयसिंहनगर विधानसभा की बैठक एवं 17 दिसंबर को जैतपुर विधानसभा की बैठक व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा 

बैठक एवं कार्यशाला में इनकी रहेगी उपस्थित जिला अध्यक्ष ,सांसद ,विधायक, जिला पदाधिकारी/ मंडल प्रभारी, जिला SIR टोली ,मंडल पदाधिकारी /मंडल टोली 

शक्ति केंद्र के पलक संयोजक एवं BLA2

बूथ त्रिदेव की समिति की उपस्थिति में कार्यशाला का होगा आयोजन।

SIR के संबंध में आगामी कार्यक्रम से अवगत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने बताया कि आज से गणना पत्रक जमा करने के केवल 06 दिन शेष बचे हैं। इस अवधि में सजगता और पूर्ण समर्पण के साथ निम्नलिखित कार्य बूथ स्तर पर सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय एस.आई.आर. समिति की ओर से निर्देश प्राप्त हुये हैं 

 बूथ के शेष फॉर्म की सूची तैयार करना बूथ की टोली यह सुनिश्चित करें कि कितने फॉर्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं। एक अद्यतन सूची बनायें और रोजाना उसकी समीक्षा करके फॉर्म जमा करवायें।

 हर बूथ पर हेल्प डेस्क स्थापित करना बूथ पर हेल्प डेस्क प्रारंभ करके यह सुनिश्चित करें कि न्यूमरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) तेजी से भरे जाएँ, और समय पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) तक पहुंचाये।

 रोज BLO से रिपोर्ट लेवें-पार्टी के समस्त बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) अपने संबंधित BLO से रोज यह जानकारी लेवें कि आज कितने फॉर्म जमा हुए और उनमें से कितने फॉर्म डिजिटलाइज हो चुके हैं। 

प्रवासी मतदाताओं पर विशेष ध्यान जो प्रवासी मतदाता आपके समर्थन में हैं और बूथ क्षेत्र में रहते हैं, उनके फॉर्म हर हाल में जमा करवायें। बाहर गए मतदाताओं के लिए विशेष प्रयास -जो मतदाता फिलहाल शहर/राज्य से बाहर हैं, उनसे संपर्क कर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का प्रयास करें। यदि ऑनलाइन संभव न हो, तो उनके परिवार से संपर्क कर ऑफलाइन फॉर्म जमा कराएँ एवं इसकी सूची भी तैयार करें।

10 दिसंबर तक सभी फॉर्म डिजिटलाइज करायें -प्रत्येक बूथ पर यह सुनिश्चित करें कि 10 दिसंबर तक सभी मतदाताओं के फॉर्म जमा होकर डिजिटलाइज हो जाएँ।

गणना पत्रक जमा करते समय कोई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है न्यूमरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) के साथ कोई भी दस्तावेज जमा नहीं किया जा रहा है। जो भी फॉर्म जमा होंगे, सभी के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। अतः अपने बूथ के प्रत्येक समर्थक शुभचिंतक एवं पात्र मतदाता का फॉर्म अवश्य जमा करवायें।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं SIRअभियान के जिला संयोजक राकेश पांडे उपाध्यक्ष संतोष लोहानी,  राकेश सोनी, दौलत मनमानी ,मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री श्री अमित मिश्रा, जिला मंत्री रवींद्र वर्मा ,सौरभ गोले, श्रीकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता बंटी, कार्यालय मंत्री अंकुश शर्मा विपिन तिवारी अनुराग शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments