Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की चयनित सक्रियता पर उठ रहे सवाल

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

पाली में वर्षों से चल रही आटा इकाइयों पर कार्रवाई शून्य त्योहारों में ही जागता विभाग?

उमरिया --- उमरिया जिले के कोयलारी क्षेत्र में आटा निर्माण इकाई पर बड़ी कार्रवाई के बाद अब पाली नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। नगर में वर्षों से संचालित आटा निर्माण कंपनियों पर विभाग की नज़र न पड़ना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं या फिर कार्रवाई सिर्फ चुनिंदा मौकों तक सीमित है?

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि त्योहारों के दौरान तो विभाग सक्रिय दिखता है लेकिन बाकी समय कार्रवाई लगभग शून्य रहती है। इसी ढिलाई का नतीजा है कि पाली क्षेत्र में आए दिन थोक में एक्सपायरी डेट का माल दुकानों तक पहुँच जाता है, जिसकी शिकायतों पर भी विभाग केवल खानापूर्ति कर मामले रफादफा कर देता है।

बाजार में यह भी चर्चाएँ गर्म हैं कि कुछ आटा निर्माण इकाइयाँ लंबे समय से बिना किसी प्रभावी निरीक्षण के संचालित हो रही हैं। मानकों के अनुपालन स्वच्छता और लेबलिंग को लेकर इन इकाइयों की स्थिति क्या है इस पर विभाग की चुप्पी नए सवाल खड़े करती है।

जनता और व्यापारी संगठन मांग कर रहे हैं कि पाली क्षेत्र में सभी खाद्य निर्माण एवं पैकिंग इकाइयों का व्यापक निरीक्षण किया जाए ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगे और विभाग पर उठ रहे अविश्वास के बादल छंट सकें।

अब देखना यह है कि लगातार उठती आवाजों के बीच खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार दिखाता है या फिर कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित रह जाएगी।


Post a Comment

0 Comments