रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
बिरसिंहपुर पाली --- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पाली के पद पर रवि मिश्रा की ताजपोशी किये जाने से पाली के काग्रेस में हर्ष का माहौल बना हुआ है। नव युवा रवि मिश्रा इसके पूर्व काग्रेस के विभिन्न पदो पर आसीन रहते हुए कांग्रेस के सौंपे गयें दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने का गौरव हासिल किया गया था। आप सदैव कांग्रेस के रीति नीति का पालन करते हुए संगठन को आगे बढाने का काम करते हुए इस मंजिल तक पहुँचे हैं।
विदित होवे की युवक कांग्रेस में आप संभागीय महासचिव की जिम्मेदारी पिछले दशक में वर्ष 2012- 13 में निभाया, तथा वर्ष 2014 -18 तक नगर काग्रेंस अध्यक्ष का काम सम्हालने का आपने दायित्व निभाया। इसके साथ ही वर्ष 2019 में जन भागीदार समिति में शासकीय महाविद्यालय पाली में काम काज करने का बखूबी योगदान निभाया है। इसके साथ ही ब्लॉक काग्रेस पाली में महासचिव पद के साथ विधान सभा चुनाव में सक्रिय कार्य किया है। इनके इन्ही सक्रिय कार्यशैली से प्रभावित होकर काग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी है। रवि मिश्रा के साथ युवाओं का अपार सर्मथन और वरिष्ठों का भरपूर मार्गदर्शन मिला है। इनकी इस ताज पोशी से पाली विकास खंड में हर्ष की लहर छायी हुई है और बधाइयों का तारा लगा हुआ है । आज सुबह पाली में ब्लाक अध्यक्ष बनने के बाद नगर की अधिष्ठात्री देवी जगत जननी बिरासनी माँ के दर्शन कर आर्शीवाद लिया और माँ से कामना किया की अपने दायित्वों का बखूबी पालन कर सकूँ ।इस अवसर पर राम बिहारी उपाध्याय, आनंद मिश्रा, विनोद शर्मा, रमेश सिंह सेंगर, युवा कांग्रेस जिला सचिव सनू उपाध्याय, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रजनीश तिवारी, नीतेश, शुक्ला, जावेद खान, विजय गुप्ता, रवि प्रजापति, लकी वर्मा, अंकित मिश्रा, बंटी वर्मा के साथ युवाओं का हुजुम मंदिर परिसर उपस्थित रहें।



0 Comments