Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकार भारती की बैठक संपन्न

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

मुख्य अतिथि दिलीप पाटिल के नेतृत्व में बैठक आहूत


उमरिया --- उमरिया जिले में सहकार भारती की एक दिवसीय बैठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप पाटिल के मुख्य आतिथ्य में चंदेल होटल में संपन्न हुई। इस अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश प्रमुख गोपाल निगम के नेतृत्व में आहूत की गयी थी। सर्व प्रथम भारत माता के चलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात सहकार भारती के संस्थापक माधव राव गोड बोले के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर संगठन मंत्रो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में स्वागत भाषण दिवाकर सिंह के व्दारा उदबोधित करते हुए कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, और अन्य अतिथियो जिले के पदाधिकारियों व उपस्थित समुदाय का अपने माधुर्य वाणी से स्वागत, वंदन अभिनंदन किया गया । प्रदेश प्रमुख गोपाल निगम जी ने संगठन की गतिविधियों से उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए सहकार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि की आंसदी से दिलीप पाटिल ने सहकार भारती के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया की सहकारिता का व्यापक तौर पर  प्रचार प्रसार करना है ताकि लोगों तक सहकारिता और सहकारिता तक लोगों की पहुंच आसान हो सकें।  आगे आपने बताया की सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करना और उसके बिषय में उन्हें परिपक्व बनाने का हमारा उद्देश्य है ताकि लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकें। सहकार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आपने बताया की  सहकारी संस्थाओं एवं उसके प्रकल्पों का निर्माण करना,  उसे सुचारू रूप से चलाना है,सहकारी समितियों को मजबूत बनाना तथा जन नागरिकों को बहुतायत में जोड़ने का काम हमें करना है, ताकि  अधिकाधिक लोगों को इसका  आर्थिक लाभ मिल सकें और लोग सहकार में  ही अपनी समस्याओं का समाधान खोज सकें। प्रारंभिक चरण में जन कल्याण की शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु हमें प्रयास करना है। देखा जाता है की सहकारी संस्थाओं में अभी भी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन मनमानी तौर पर किया जा रहा है, इस पर रोक लगाने के लिए हमें आगे आना होगा। 

कार्यक्रम में आभार प्रर्दशन देवेन्द्र व्दिवेदी जी के व्दारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री शिवकुमार मिश्रा के व्दारा किया गया। इस बैठक में पवन पांडे जी सहकार भारती शहडोल, सुरेन्द्र सिंह  जिला अध्यक्ष सहकार भारती उमरिया, प्रमोद तिवारी संगठन मंत्री, घनश्याम बाघवानी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरिया, अशोक तिवारी मंत्री सहकार भारती उमरिया, देवेन्द्र तिवारी प्रवक्ता सहकार भारती उमरिया, राघवेन्द्र जी, श्रीमती संगीता रघुवंशी, श्रीमती रागनी सिंह, श्रीमती ऊषा सिंह तहसील प्रमुख  बांधवगढ़ सहकार भारती, ज्ञानेश सिंह उपाध्यक्ष सहकार भारती उमरिया, रमेश तिवारी, गौरव तिवारी जिला कार्य कारणी सदस्य, नारायण राय करकेली  तहसील प्रमुख की उपस्थिति में संपन्न हुई।



Post a Comment

0 Comments