रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
रैली निकाल कर, व विद्यालय में झाड़ू लगाकर जगायी स्वच्छता की अलख
बिरसिंहपुर पाली --- एकल अभियान के तहत बीते दिवस समीपी ग्राम पंचायत कुरावर में स्वच्छता अभियान का संदेश जन जन तक पहुचाने के लिए एकल अभियान ने गांव के पाठशाला में झाड़ू लगाकर दिया। विदित होवे की एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग रेवांचल अंचल उमरिया संच बिरसिंहपुर पाली में एकल अभियान के व्दारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संच सचिव विजय तिवारी, सदस्य पूर्व सरपंच देवी सिंह, श्रीमती पूजा मिश्रा दीदी, रामदयाल सिंह जी, अंचल अभियान प्रमुख संजय सिंह जी, अंचल गतिविधि प्रमुख रजनीश सेन जी, संच प्रमुख सुश्री द्रोपती सिंह आदि के उपस्थित में ग्राम वासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के सन्दर्भ में बहेरहा पाठशाला में झाड़ू लगाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालय से एक स्वच्छता रैली निकालकर जन मानस में अलख जगाने का संदेश दिया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में गाँव की 28 महिलायें, पुरूष 42और 18 बच्चों ने भाग लिया।


0 Comments