रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
तहसीलदार को भेज तत्काल लिया जायजा
पोषण पुर्नवास केन्द पाली में कुपोषितो को खाने के लाले
बिरसिंहपुर पाली --- देश को कुपोषण के बदनाम नुमा दाग से बचाने के लिए केन्द सरकार ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दो में पोषण पुर्नवास केन्द (एन आर सी) की स्थापना कर क्षेत्र भर के कुपोषित बच्चों को केन्द्र मे रखकर लगातार 14 दिनों तक उन्हें पोषक आहार, और माइक्रोन्यूटिएंट सप्लीमेंट्र प्रदान कर शिशुओ को कुपोषण से उबारने की जिम्मेदारी दी गई है, इसकी मुख्य जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सी बी एम ओ की होती है। पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में भी पोषण पुर्नवास केन्द संचालित हो रही है, लेकिन पाली स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित पोषण पुर्नवास केन्द की अधिकारियों के कमायी का केन्द बन गया है ।
विदित होवे की पाली पोषण पुर्नवास केन्द में भत्ती शिशुओं को भरपेट भोजन न मिलने की शिकायत प्रकाश में आयी है जिसे स्थानीय समाचार पत्रों ने उठाया था, लेकिन पोषण पुर्नवास केन्द की व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ।
आज एस आई आर कार्यक्रम में खंड शिक्षा कार्यालय पाली पहुंची कमिश्नर शहडोल के समक्ष पोषण पुर्नवास केन्द्र की समस्याओं को स्थानीय पत्रकारों ने कमिश्नर के समक्ष प्रमुखता से उठाया, तो उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द में के जांच के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को तत्काल दिये, जिसपर तहसील दार पाली को भेजकर जांच करायी जिस पर पोषण पुर्नवास केन्द पर खाद्य सामग्री रिक्त पायी गयी जिसका पंचनामा तहसील दार संतोष चौधरी व्दारा बना कर ले गये हैं।
ध्यान देने योग्य है कि कुपोषण से उबारने के लिए हर माह शासन व्दारा करोड़ों का बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन सच्चाई है कि पोषण पुर्नवास केन्द में भत्ती शिशुओं को पर्याप्त मात्रा में भोजन न मिल पाना आश्चर्य की बात है। मामले की गंभीरता से लेते हुए आयुक्त शहडोल से जनापेक्षा है कि मामले में ठोस कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि कुपोषितो को उनका वाजिब हक मिल सकें ।


0 Comments