रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया- आज दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा क्रिसमस डे के पावन अवसर पर आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की गई। मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित चर्च मोहनपुरी उमरिया तथा सेंट जेवियर स्कूल कोयलारी में चर्च पहुंचकर ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने क्रिसमस डे का संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, त्याग, करुणा और मानवता का पर्व है, जो हमें बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे से प्रेम करना और समाज में शांति बनाए रखने की सीख देता है। सभी धर्मों का मूल उद्देश्य मानव सेवा और आपसी भाईचारा है। धर्म नहीं, इंसानियत सबसे ऊपर हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईसा मसीह हमें प्रेम, क्षमा और सेवा का मार्ग दिखाते हैं। हिंदू मुस्लिम एकता मंच का उद्देश्य समाज में नफरत नहीं, बल्कि आपसी भाईचारा और इंसानियत को मजबूत करना है। वहीं हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा कि सभी धर्म हमें एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है और आने वाली पीढ़ी को एकता का संदेश मिलता है। कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे के पर्व मिल-जुलकर मनाने का संदेश दिया और समाज में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।


0 Comments