Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरी बार निर्विरोध नूरी मस्जिद धनपुरी के सदर चुने गए मोहम्मद शाहनवाज़

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

धनपुरी । नूरी मस्जिद प्रबंध कमेटी, धनपुरी के अध्यक्ष (सदर) पद पर मोहम्मद शाहनवाज़ अंसारी को दूसरी बार निर्विरोध चुना गया है। यह घोषणा सात सदस्यीय निर्वाचन समिति द्वारा सर्वसम्मति से की गई। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

निर्वाचन समिति के सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदर से आगामी दो वर्षों में नूरी मस्जिद अंजुमन के कार्यों का सुचारु, पारदर्शी और सफल संचालन करने की अपेक्षा जताई। जमात के लोगों ने भरोसा व्यक्त किया कि उनका पिछला कार्यकाल अत्यंत सफल और सराहनीय रहा है तथा आगे भी उसी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से वे मस्जिद एवं अंजुमन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर जमात के सदस्यों द्वारा मोहम्मद शाहनवाज़ अंसारी को बधाइयाँ दी गईं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की गई।

निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन समिति के प्रमुख हाजी इसाक अंसारी सहित नौसेरमा खान, मोहम्मद अख़्तर, डॉ. हाजी सलीम, रज्ज़ाक अली, राशिद खान एवं मोहम्मद इम्तियाज़ की अहम भूमिका रही। समिति ने आशा जताई कि शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन कर नूरी मस्जिद अंजुमन के शेष एवं भावी कार्यों को भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा।

*सदर शाहनवाज़ अंसारी ने किया आभार व्यक्त* 

नवनिर्वाचित सदर मोहम्मद शाहनवाज़ अंसारी ने जमात का आभार व्यक्त करते हुए कहा—

“आप सभी की नेक दुआओं और विश्वास के कारण मुझे दूसरी बार नूरी मस्जिद का सदर चुना गया है। इसके लिए मैं पूरी जमात का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। इंशाअल्लाह, मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा।

मस्जिद और अंजुमन से जुड़े जो भी दायित्व मुझे सौंपे गए हैं, उन्हें मैं पूरी ईमानदारी और प्राथमिकता के साथ निभाऊँगा। मेरी पहली प्राथमिकता मस्जिद की आय के स्थायी स्रोतों को मजबूत करना, लंबित कार्यों को पूरा करना तथा जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करना रहेगा। आप सभी के सहयोग से इंशाअल्लाह नूरी मस्जिद को और अधिक सशक्त व सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।”



Post a Comment

0 Comments