रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक लक्ष्मण गुप्ता के निर्देश पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शान उल्ला खान और संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति मिश्रा के नेतृत्व में विदेश कंबोडिया से आए कोच चार्ली पॉम राय का 2 दिवस के लिए आए फुटबॉल क्रांति के मिनी ब्राजील विचारपुर खेल मैदान में जिला एथेलेटिक्स संघ के टीम द्वारा बुके और ट्रॉफी देकर किया गया शानदार स्वागत कंबोडिया कोच के साथ फुटबॉल के कोच और खिलाड़ी पत्रकार बंधु रहे मौजूद विदेशी कोच द्वारा फुटबॉल के बारीकियां भी बताई गई और मिनी ब्राजील खेल मैदान में सभी खिलाड़ियों से मिल कर खुशी व्यक्त की और हर जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया गया जल्द ही जिला एथलेटिक्स संघ के नेतृत्व में सम्माननीय कलेक्टर महोदय डॉक्टर केदार सिंह जी को ज्ञापन सम्माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें ग्राउंड की बाउंड्री बाल और खेल मैदान ग्रास मैदान की मांग पत्र कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिया जाएगा अगर फुटबॉल मैदान टर्फ वाला हो गया तो मिनी ब्राजील विचारपुर के खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो सकते है इस सम्मान के समय संभागीय खेल अधिकारी और NIS फुटबॉल कोच रईस अहमद खान रिलायंस फाउंडेशन के हेड राजीव सर डॉक्टर शमीम खान पीटीआई कामले जी जर्मनी से लौटी महिला कोच लक्ष्मी जी , रामाराव जी, सफदर बोहरा जी, जीनीलेंद्र कुंडे जी, रहीम खान जी और एथेलेटिक्स संघ के पदाधिकारी और फुटबॉल के सभी खिलाड़ी गण मौजूद थे।




0 Comments