रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर एवं ध्वज फहराकर किया 7 दिवसीय बाणगंगा मेला उत्सव का शुभारंभ
शहडोल/ मकर संक्रांति के अवसर पर बाणगंगा मैदान शहडोल में आयोजित होने वाले 7 दिवसीय बाणगंगा मेला उत्सव का शुभारंभ सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर एवं ध्वज फहराकर किया।
इस अवसर पर जन प्रतिनिधि , अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहें।
शहडोल जिले के बाणगंगा मेला प्रांगण में हर वर्ष लगने वाले इस मेले में नगर पालिका परिषद शहडोल की तरफ से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी लापरवाही देखी गई।
एवं बाहरी और बड़े व्यापारियों से ज्यादा पैसा ले कर उन्हें दुकान लगाने के लिए ज्यादा जमीन का आवंटन किया गया। जब की स्थानीय व्यापारियों को दुकान लगाने की जगह ही नहीं दी गई।
जिस बात की लिखित शिकायत और लोकल व्यापारियों को जगह देने की सिफारिश वार्ड के पार्षद के द्वारा पूर्व में ही की गई थी।
साथ ही साथ बटने वाले खिचड़ी प्रसाद में भी उपस्थित नागरिकों को प्रसाद ना मिलने की बात भी देखी गई और इस प्रसाद को छिपा कर बांटा गया।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद शहडोल के द्वारा आयोजित किए गए टेंडर के अनुसार कई अनियमितताएं देखी गई जिसमें कार्य दी गई संस्था के द्वारा सही पैमाने के जनरेटर का ना दिया जाना ,नाश्ते की गुणवत्ता में कमी , पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों को नाश्ते के पैकेट न मिलना सभी व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई नजर आई ।
सूत्रों के मुताबिक साठ गांठ कर अपने आदमियों को टेंडर दिला कर भ्रष्टाचार करने के आरोप भी नगर पालिका के ऊपर लग रहे हैं।
इतने बड़े मेला मैदान में इलेक्ट्रिकल तारों के कनेक्शन खुले हैं कटे हुए हैं उनमें टेपिंग भी नहीं की गई है।
जिससे की दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
साथ ही साथ लगाए गए झूलों में एवं अन्य मशीनरी आइटम में अनस्टैंडर्ड खुले जनरेटर का उपयोग किया जा रहा है इसमें दुर्घटना के चांसेस बढ जाते हैं कहीं भी फायर एक्सटिंग्विशर नजर नहीं आ रहा है ।
नगर पालिका परिषद शहडोल के द्वारा इसे बृहद आयोजन में भारी लापरवाही बढती जा रही है।
अगर इसे ठीक ना किया गया तो किसी बड़ी घटना के शिकार नगर वासी और मेले में घूमने आए हुए लोग हो सकते हैं।


0 Comments