रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
लाडली बहना योजना से आयी बहनों में आत्म निर्भरता --- मोनिका सिन्हा
उमरिया:----मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लगातार लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को योजना के लाभ दिये जाने से वह आत्म निर्भरता के कदमों पर चल पडी है और अपने और अपने परिवार के लिए जीवन स्तर में बदलाव कर बेहतर जीवन यापन कर रही है। अभी हाल में ही जनवरी माह की राशि मिलने से वह बेहद खुश है। इस राशि का अंतरण स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने हाथों से कर बहनों के हमदर्दी के साक्षी बनते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के नगरीय क्षेत्र के पूरे 15 वार्ड सहित पाली ब्लॉल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी दिव्या गुप्ता के निर्देशन में पाली महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मोनिका सिन्हा की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण अतिथियों की उपस्थिति में और लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम दिखाया गया ।
लाडली बहना योजना के लाभ से महिलाओ के जीवन स्तर में आया बदलाव :--- मोनिका सिन्हा
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा ने इस अवसर पर बतालाया कि प्रदेश सरकार के व्दारा बहनों के आर्थिक समृद्धि लाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ लिए यह महत्वपूर्ण योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलायी जा रही है। लाडली बहना योजना का लाभ पाकर बहनों की सोच में परिवर्तन आया है ,इसका सीधा असर उनके जीवन, घर गृहस्थी, बच्चों के रहन-सहन तथा परवरिश में देखने को मिल रहा है। प्रत्येक माह समय पर लाडली बहना योजना की राशि आने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। सरकार की योजना से सार्थक सोच से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। महिलाओं के प्रति सोच में परिवर्तन, कन्या पूजन, गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा लाडली बहना योजना से महिलायें सशक्त हो रही है। आज पुरूषों की तरह महिलायें हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं से गरीब युवा, किसानों तथा मातृ शक्तियों के जीवन में परिवर्तन आया है। युवाओं को रोजगार, किसानों की आय में वृद्धि, हर गरीब को पक्का मकान, इलाज का इंतजाम, रसोई गैस तथा घर-घर शौचालय निर्माण से समाज को नई दिशा मिल रही है।विकासखंड पाली में वार्ड नंबर 10 में शिव मंदिर के सामने के ग्राउंड में वृहद स्तर पर कार्यक्रम किया गया जिसमें रंगोली बनवाई गई, लाडली बहनों के साथ क्रिकेट खेला गया और उनके बच्चों के साथ पतंगोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्री भरत सिंह द्वारा किया गया, उनके द्वारा महिलाओं के स्वावलंबी बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाने हेतु शिक्षित किए जाने की बात कही गई, एवं बाल विवाह रोकथाम संबंधी शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी पाली, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक एवं स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इसी तरह पंचायत शाहपुर, बकेली, चौरी, मलियागुड़ा, मालाचुआ में भी वृहद स्तर पर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया।


0 Comments