मोहम्मद शकील
शहडोल- कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई , 3 घंटे के अंदर लूट के आरोपियों को लगभग 2 लाख के मसरुके के साथ किया गिरफ्तार , शहर के जयस्तम्भ चौक से ऑटो अगवाकर जिले की सीमा के पास दिया लूट के वारदात को अंजाम , ऑटो चालक के साथ मारपीट कर चांदी की चैन ,अंगूठी व ऑटो लूट कर फरार हुए थे लुटेरे , आरोपी शाहिद खान उर्फ पापा और अर्जुन सिंह बरगाही को नगर में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार , कोतवाली पुलिस ने *धारा 394 ,34 के तहत किया मामला पंजीबद्ध , कार्यवाई में डीएसपी मुख्यालय व्ही डी पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला , एसआई विजय सिंह , एएसआई राकेश सिंह बागरी , आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा , मायाराम , हरेंद्र सिंह रौनक पवार ईश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments