शहडोल - कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आज आयोजित ईदुज्जुहा त्यौहार को मनाने संबंधी शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुरूप मजिस्दो में 06 व्यक्तियों के द्वारा नमाज अदा की जाएगी, इसके अलावा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस त्यौहार को सौहार्दपूर्वक मनाने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों ने उक्त निर्णय लेते हुए कहा कि, कोरोना का संक्रमण अभी टला नही है, इसलिए किसी भी स्थल पर अनावश्यक भीड-भाड़ एकत्रित न हो इसका सभी मुस्लिम धर्मावलंबी ध्यान रखें क्योंकि भीड़ बढाने से संक्रमण भी बढने का खतरा है।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले के मुख्यालय सहित अन्य नमाज स्थलों में साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्थानीय निकायों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने ईदुज्जुहा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्व
मनाने के लिए आवश्यक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि, नमाज स्थलांे की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए जिससे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में सहूलियत हो सके। बैठक में बताया गया कि, प्रातः 7 बजे से 10 बजे के बीच मजिस्दों में नमाज अदा कर ली जाएगी तथा कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री संतोष लोहानी, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री राजेश्वर उदानियां, श्री शानउल्ला खान, श्री महमूद खान, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डेय, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, श्री विवेक पाण्डेय सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारी उपस्थित थें।
0 Comments