Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल संभाग के बंजारा समाज का ऐतिहासिक पल

 


चेतन गुप्ता 

23 जुलाई 2021 को शहडोल संभाग के बंजारा समाज का ऐतिहासिक पल रहा है। समाज सेवी नीरज नायक के  भरपूर प्रयास से बंजारा समाज की एक बहुत बड़ी मीटिंग का आयोजन कंकाली मंदिर अंतरा जिला शहडोल में  किया गया। और इस बड़ी बैठक में बंजारा समाज के सभी बुजुर्ग और यूवा सम्मिलित हुऐ। समाज के सर्वसम्मति से बंजारा समाज के इतिहास में पहली बार एक समिति का गठन किया गया जिस समिती का नाम बंजारा समाज सेवा समिति रखा गया। और यह बंजारा समाज के इतिहास के पन्नो में हमेशा हमेशा के लिए लिखा जाएगा,बंजारा समाज के आने वाली पीढी हमेशा के लिए याद करती रहेगी।  बंजारा समाज पहले से ही घुमक्कड़ कबीला मानी जाती रही है और आज बंजारा समाज में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। 

वैसे तो बंजारा समाज में हजारों संगठन है लेकिन समाज सेवी नीरज नायक के इस प्रयासों से एक नया संगठन तैयार किया गया इसमें सभी शहडोल संभाग के एवं लगभग पूरे मध्यप्रदेश में इस संगठन का उद्देश्य रहेगा कि बंजारा समाज को अपना हक दिलाने में और गरीबों की मदद करने में हमेशा साथ देगा, समाज में जरूरतमद गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा दिलाने का काम यह संगठन करेगा। 

समाजसेवी नीरज नायक द्वारा हमेशा से युवाओं को जागरूक किया जा रहा था कि हम लोग सभी मिलकर एक संगठन तैयार करेंगे और जो आज तक किसी संगठन ने नहीं किया वह हम करके दिखाएंगे, आज वास्तव में देखने को मिल रहा है कि युवाओं को संगठित करने में और बंजारा समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने में नीरज नायक कामयाब होते दिख रहे है। 

समाज सेवी नीरज नायक ने कहा है की अगली मीटिंग में यह तय किया जाएगा की बंजारा समाज में अपने बंजारा समाज सेवा समिती द्वारा हर  कार्यक्रम बड़े ही जोर शोर से कराए जाएंगे जैसे कि आने वाले विश्व बंजारा दिवस और बाबा लक्खी शाह महाराज की जयंती ऐसे बड़े बड़े कार्यक्रम  कराए जाएंगे। 

नीरज नायक की इस पहल पर बंजारा समाज के युवा एवं युवतियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बंजारा समाज के  युवाओं एवं युवतियों को यह लग रहा है कि आने वाले समय पर समाज के चहेते नीरज नायक अपने समाज के लिए निर्णायक कुछ महत्पूर्ण कदम उठाएंगे जिससे बंजारा समाज को एक नई पहचान मिल सकें।

 बंजारा समाज सेवा समिति का गठन के साथ साथ सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्ति किए गए जो इस प्रकार है - 

एड. शिवलाल नायक अध्यक्ष, सुरेश नायक उपाध्यक्ष, नीरज नायक सचिव, मोतीलाल नायक कोषाध्यक्ष, मोती नायक संयुक्त सचिव और सभी बंजारा समाज के टांडा से कार्यकारिणी सदस्य भी घोषित किए गए।



Post a Comment

0 Comments