Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस को प्राप्त हुई अत्याधुनिक एम्बुलेंस

 


अमजद खान 

जिला शहडोल पुलिस को आज दिनांक 24.07.21 को जिला रेडक्रॉस सोसायटी एव रिलायंस  फाऊंडेशन के माध्यम से 01 अत्याधुनिक एम्बुलेंस (ऑक्सीजन सपोर्टेड) के प्राप्त हुई। जिसका लोकार्पण आज माननीय विधायक श्री जयसिंह मरावी विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर , श्री जी जनार्दन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल , डॉ0 सत्येन्द्र सिंह जिला कलेक्टर शहडोल , श्री कमल प्रताप सिंह बीजेपी जिलाध्यक्ष शहडोल एवं श्री विजित झा रिलायंस फाऊंडेशन शहडोल द्वारा लोकार्पण कर जिला पुलिस शहडोल को एम्बुलेंस प्रदान की गई।

जिला पुलिस शहडोल के लिए यह अत्यंत बड़ी उपलब्धि साबित होगी क्योकि पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिजनों को गम्भीर परिस्थितियो में उनके उपचार हेतु दूरस्थ थाना अंचलों से जिला अस्पताल/ मेडिकल कालेज शहडोल एवं जिला मुख्यालय से  बिलासपुर ,रायपुर , नागपुर , जबलपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रेफर होने पर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को इसकी सुविधा प्रदान की जा सकेगी। 



 *इस बड़ी उपलब्धि पर श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक शहडोल का जिले के समस्त पुलिसकर्मियों ने आभार व्यक्त किया है।*

आज इस लोकार्पण समारोह में श्री मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल ,श्री जी एस परिहार मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल शहडोल, श्री व्ही डी पांडेय उप पुलिस अधीक्षक शहडोल , श्री अखिलेश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात , सुश्री सोनाली गुप्ता उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध , श्री सचिन धुर्वे उप पुलिस अधीक्षक अजाक , श्री दिनेश मर्सकोले रक्षित निरीक्षक शहडोल एवं जिले के थाना प्रभारी गण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments