मोहम्मद शकील
कोरोनावायरस की दूसरी लहर जब पूरे देश में तेजी से बढ़ रही थी और सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में क्रोना कर्फ्यू लगा दिया गया था तो किसके साथ ही प्रदेशभर के अंदर हालत मुश्किल भरे हो गए थे इस मुश्किल समय में लोगों को कई परेशानियां भी बढ़ने लगी थी तब समाजसेवियों ने आगे आकर लोगों की मदद में जिस तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए उनकी प्रशंसा तो हर किसी ने की लेकिन उनके सम्मान में एक आयोजन किया गया इस आयोजन में उन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने संकट के दौर में लोगों की मदद खुलकर की ।
18 जुलाई को श्यामा गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में नगर के समाजसेवियों और व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया इस आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जैतपुर विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आज यह सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसके लिए वह आयोजन कार्यकर्ताओं को बधाई देती हैं क्योंकि हम सभी को पता है कि जब वह दौर जो मुश्किल भरा था उस समय जरूरतमंदों को मदद की आस लगी हुई थी ऐसे समय पर समाजसेवियों ने अपनी जो भूमिका निभाई उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधि मीडिया सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों से समाज सेवा की और जो जिम्मेदारियां निभाई उसे लोग कभी नहीं भूल सकते ।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक शंकर नाग आचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया इसके लिए वह आयोजन कर्ताओं को बधाई दी उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में अलग है क्योंकि सम्मान में आयोजित कार्यक्रम और सभी के महत्वपूर्ण भूमिकाओं को आज हम यहां पर देख रहे हैं कार्यक्रम की भव्यता पर धन्यवाद नहीं दे सकते क्योंकि धन्यवाद शब्द का फी छोटा होता है और यह कार्यक्रम कहीं उससे ज्यादा बढ़ा है और कहां जितनी सराहना की जाए कम है सभी लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया ।
नगर पालिका शहडोल क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 में अच्छे कार्य हेतु भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं जैतपुर विधायिका ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में एसईसीएल सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी रतनंबर शुक्ला, बुढार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर और धनपुरी प्रभारी उपस्थित रहे !
0 Comments