Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी बाजार में लक्ष्मी नारायण साहू व न्यू बस स्टैण्ड में संतोष गुप्ता सट्टा पर्ची काटते पकड़ा

 


मोहम्मद शकील 

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी रतनंबर शुक्ला क्षेत्रांतर्गत  कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि  सिंधी बाजार में लक्ष्मी नारायण साहू पिता मथुरा साहू उम्र 55 वर्ष निवासी किरन टाकीज के पास शहडोल इसी प्रकार न्यू बस स्टैण्ड में संतोष गुप्ता पिता श्यामचरण गुप्ता उम्र 46 वर्ष निवासी चपरा क्वार्टर के पास शहडोल के कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों का हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा है। 

सूचना पर थाना प्रभारी और कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर दोनों आरोपियों को लक्ष्मीनारायण साहू के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 550/- रुपये एवं संतोष गुप्ता के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 303/- रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments