Ticker

6/recent/ticker-posts

कोई पंचायत खेल मैदान के विहीन न रहे सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर धान मिलिंग में तेजी लाए आधिकारी-कलेक्टर

 


अमजद खान 

कमिश्नर की प्राथमिकता वाले अभियान में रूचि लेकर प्रगति सुनिष्चित करें- डाॅ० सतेन्द्र सिंह

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

शहडोल - कलेक्टर डाॅ० सतेन्द्र सिंह ने कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा शुरू किए गए विभिन्न अभियानो में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों दिए। उन्होंने कहा कि संवेदना अधिकार में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करें कि संवेदना अभियान के अंतर्गत गर्भवती माताओं एवं बच्चों को पोषक आहार का वितरण समय पर हो, साथ ही उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएं एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराया जाएं, जिससे बच्चा कुपोषणमुक्त हो सकें और गर्भवती माताएं खुद पोषित रहकर कुपोषणमुक्त बच्चे को जन्म दें। स्वास्थ्य एवं आंगनबाडी केन्द्र जो जर्जर हालत में है, विद्युत विहीन है पहॅुच मार्ग से वंचित है उनेक जीर्णाेद्धार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश डाॅ० सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि कोई भी ग्राम पंचायत खेल मैदान विहीन न रहे। साथ ही यह जानकारी भी संकलित किया जाएं कि 1 जुलाई से अभी तक कितने खेल मैदान स्वीकृत किए गए है तथा उनके निर्माण की क्या स्थिति है। कलेक्टर ने नगर सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एमपीईबी के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्र का भ्रमण करें और नगरीय क्षेत्र तिराहे एवं चौराहो को व्यवस्थित कराते हुए साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सेवा अभियान एवं राजस्व सेवा अभियान में लगातार कार्य हो रहे है, लेकिन उनका प्रेजेन्टेशन नही किया जा रहा है, संबंधित अधिकारी किए गए कार्यो के साथ-साथ उसका प्रेजेन्टेशन भी करें। राजस्व अभियान के अंतर्गत लगातार भूमि नामांतरण, बंटबारा, सीमांकन, नक्षा तरमीम, ऋण पुस्तिका वितरण लगातार किया जा रहा है। इसमें और गति लाएं। 

बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया कि जिले में सघन अभियान चलाकर अमानक बीज बेचने वाले दुकानो के विरूद्ध जाॅच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर ब्यौहारी विकासखंड में स्कूलों का जीर्णाेद्धार कार्य कराएं, जिससे विद्या का मंदिर साफ, सुंदर एवं स्वच्छ दिखें। बैठक में कलेक्टर ने डीएम नान को निर्देशित किया कि धान मिलिंग कार्य में और प्रगति लाएं, साथ ही मिलिंग के लिए हर कैप से धान उठान कराएं एवं मनरेगा चबूतरों तथा खरीदी केंद्रों का मैपिंग भी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम ऑनलाइन एवं पीजी शिकायत तथा सीएम माॅनिट की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करें एवं कोई भी लंबित प्रकरण समय-सीमा के बाहर न जाएं और अनुत्तरित न रहे।

बैठक में कलेक्टर ने कृषि, जल संसाधन विभाग, वनाधिकार प्रकरणों का निराकरण, पषुपालन, मत्स्य, राजस्व, पीएम एवं सीएम स्ट्रीट वेण्डर की योजना, खाद बीज एवं उर्वकर की उपलब्धता की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंलता ठाकुर, सीएमएचओ डा० एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, जिला षिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, डीपीसी डाॅ० मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

Post a Comment

0 Comments